लोकेंद्र सिंह शेखावत
जयपुर, 11 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स)। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी), जयपुर में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस वर्ष की थीम “अतुल्य भारत” रही, जिसमें भारतीय संस्कृति, इतिहास, शिक्षा और युवाओं की भूमिका पर गहन मंथन किया गया।
गणित विशेषज्ञ गजेंद्र पुरोहित ने बताए सफलता के मंत्र
कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रसिद्ध गणित शिक्षक और यूट्यूब एक्सपर्ट गजेंद्र पुरोहित ने विद्यार्थियों को सफलता के तीन मूल मंत्र दिए— कठोर परिश्रम, लक्ष्य के प्रति सतत प्रयास और समाज व परिवार के प्रति कृतज्ञता। उन्होंने छात्रों को संघर्ष से घबराने के बजाय उसे अपनी ताकत बनाने की प्रेरणा दी।
राजस्थान के गौरवशाली इतिहास से सीखने का आह्वान
दूसरे सत्र में इतिहास विशेषज्ञ राजवीर चलकोई ने राजस्थान के युवाओं को अपने इतिहास से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की रगों में बहादुरी और साहस बसता है, और जो युवा अपने गौरवशाली अतीत को जानता है, वह कभी असफल नहीं हो सकता।
संस्थान के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
इस आयोजन में रजिस्ट्रार रचना मील, एकेडमिक निदेशक प्रो. एस.एल. सुराणा, फैकल्टी अफेयर्स हेड डॉ. मुकेश अरोड़ा, डॉ. सविता चौधरी, प्रो. संगीता व्यास सहित कई प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने भाग लिया।
युवाओं को शिक्षा और संस्कृति से जोड़ा ‘युवा संवाद’
कार्यक्रम का संचालन परिनीता शर्मा और निकिता कसाना ने किया, जबकि संयोजक डॉ. निधि शर्मा ने बताया कि इस आयोजन ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, शिक्षा और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत किया। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हुआ और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।