राजस्थान
एसकेआईटी में ‘प्रोजेक्ट एक्सपो-25’ का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाए नवाचार के शानदार मॉडल
इंजीनियरिंग छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, एमएनआईटी के डॉ. हेमंत कुमार मीणा रहे मुख्य अतिथि
जयपुरEdited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
, 9 अप्रैल 2025:
स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (एसकेआईटी), जयपुर में नवाचार और तकनीकी प्रतिभा का उत्सव “प्रोजेक्ट एक्सपो-25” हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में शहर के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों ने दो दर्जन से अधिक नवाचारी प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की पहल
इस एक्सपो का आयोजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के आईईआई स्टूडेंट चैप्टर की ओर से किया गया। इस मंच पर छात्रों ने स्मार्ट ग्रिड, ग्रीन एनर्जी, ऑटोमेशन, IoT आधारित सिस्टम्स सहित कई आधुनिक तकनीकों से जुड़े प्रोजेक्ट्स पेश किए, जो इंडस्ट्री और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किए गए थे।
उद्घाटन समारोह और अतिथियों की उपस्थिति
एक्सपो का उद्घाटन मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी), जयपुर के डॉ. हेमंत कुमार मीणा (मुख्य अतिथि) द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसकेआईटी के डायरेक्टर (अकादमिक्स) डॉ. एस. एल. सुराणा, प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार पचार, डीन डॉ. आर. के. जैन और विभागाध्यक्ष डॉ. सरफराज नवाज भी मंच पर उपस्थित रहे।
समीक्षा और पुरस्कार
मुख्य अतिथि डॉ. मीणा ने सभी स्टॉलों पर जाकर छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हें वास्तविक जीवन में लागू करने के लिए सुझाव भी दिए। उन्होंने छात्रों के अभिनव दृष्टिकोण और तकनीकी समझ की सराहना की।
सभी प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स के मूल्यांकन के बाद विजेता टीमों के नामों की घोषणा की गई। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर जिनेन्द्र राहुल और जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। समापन अवसर पर डॉ. सरफराज नवाज (एचओडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।