एसकेआईटी में ‘ट्रांसफॉर्मर, जनरेटिव एआई और एलएलएम’ पर साप्ताहिक कार्यशाला संपन्न

एसकेआईटी में ‘ट्रांसफॉर्मर, जनरेटिव एआई और एलएलएम’ पर साप्ताहिक कार्यशाला संपन्न

Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
अप्रेल 02, 2025 17:22 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (एसकेआईटी), जयपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (सीएसईएआई) विभाग द्वारा आयोजित ‘ट्रांसफॉर्मर, जनरेटिव एआई और एलएलएम: फ्रॉम फंडामेंटल्स टू रियल वर्ल्ड एप्लीकेशंस’ विषय पर साप्ताहिक स्टूडेंट कार्यशाला का सफल समापन हुआ।

छात्रों को मिला व्यावहारिक ज्ञान

इस कार्यशाला में तीसरे वर्ष के सीएसईएआई छात्रों ने ट्रांसफॉर्मर आर्किटेक्चर, आरएजी (रिट्रीवल ऑगमेंटेड जेनरेशन), लर्निंग टेक्निक्स (सुपरवाइज़्ड, अनसुपरवाइज़्ड, सेल्फ-सुपरवाइज़्ड), और आरएलएचएफ (रिइन्फोर्समेंट लर्निंग फ्रॉम ह्यूमन फीडबैक) जैसी प्रमुख अवधारणाओं पर गहन ज्ञान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने इंडस्ट्री एक्सपर्ट कल्पित सिंह के मार्गदर्शन में जीपीटी और अन्य आधुनिक एआई फ्रेमवर्क्स का उपयोग करके प्रोजेक्ट्स विकसित किए, जिससे उनकी मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग स्किल्स में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

समापन समारोह में मिला शोध व इनोवेशन का प्रोत्साहन

कार्यशाला के समापन पर विभाग प्रमुख मेहुल महर्षि ने जिनआई के तकनीकी और व्यावसायिक प्रभावों पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र में आगे शोध व नवाचार करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मेघा गुप्ता और मणि बटवाल के कुशल संचालन में पूरी कार्यशाला को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाया गया।

छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

छात्रों ने इस कार्यशाला को अत्यधिक उपयोगी बताते हुए कहा कि यह उनके जनरेटिव एआई कौशल को निखारने का एक शानदार अवसर साबित हुआ। एसकेआईटी जयपुर द्वारा भविष्य में भी इस तरह की इंडस्ट्री-ओरिएंटेड वर्कशॉप्स आयोजित करने की योजना है, जिससे छात्रों को नवीनतम तकनीकों से जोड़ा जा सके और वे आधुनिक एआई नवाचारों में अग्रणी बन सकें।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related