Edited By: Lokendra Singh
फ़रवरी 22, 2025 21:02 IST
Telegraph Times
जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) का सात दिवसीय सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव ‘प्रवाह 2025’ शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जबरदस्त छात्र भागीदारी के साथ संपन्न हुआ।
इंजीनियरिंग छात्रों ने डांस, ड्रामा और गायन के जरिए अपनी क्रिएटिविटी और मल्टी टैलेंट का प्रदर्शन किया। गणपति वंदना और थीम-बेस्ड ग्रुप डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों ने खासा प्रभाव छोड़ा।
मुख्य अतिथि डॉ. एम.एल. स्वर्णकार (चेयरपर्सन, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी) और सीनियर एडवोकेट संजय झावर ने छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में एसकेआईटी के अध्यक्ष सुरजाराम मील, निदेशक जयपाल मील, प्राचार्य प्रो. रमेश कुमार पचार, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ, जिसके बाद प्रो. एस.एल. सुराणा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रवाह टीम के अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।