एम्स के सामने महिला सबइंस्पेक्टर से बदसलूकी वर्दी उतरवाने की धमकी

Written By: गौरव कोचर 
27 फ़रवरी 2025 17:27 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

एम्स के सामने महिला सबइंस्पेक्टर से बदसलूकी वर्दी उतरवाने की धमकी

नशे में धुत्त महिला-पुरुष ने किया अभद्र व्यवहार, दोनों गिरफ्तार, राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

जोधपुर, शहर के एम्स अस्पताल के सामने मंगलवार आधी रात करीब दो बजे के आस पास एक महिला-पुरुष ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तब वे दोनों उनसे भी उलझ गए। इसके बाद एक महिला सब इंस्पेक्टर भी टीम के साथ वहां पहुंची, तो आरोपितों ने उनसे भी बदसलूकी करते हुए धक्कामुक्की कर दी। तब पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। तत्पश्चात महिला सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर बासनी थाने में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इसमें भगत की कोठी थाने की एसआई पदमा शर्मा की ओर से रिपोर्ट दी गई है।

मामले के अनुसार 25-26 फरवरी की रात को वे चैकिंग अधिकारी की ड्यूटी पर थी। गश्त के समय ही शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार ने वायरलैस सेट पर रात 1.55 बजे सूचना देकर एसआई को एम्स हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के सामने पहुंचने को कहा।

इस पर एसआई पदमा अपनी टीम के हैड कांस्टेबल रामलाल के साथ मौके पर पहुंची। वहां एक बाइक लिए शख्स और महिला मिले, जो हंगामा कर रहे थे। ये दोनों मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों और अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों के साथ गाली-गलौच कर रहे थे। इसके चलते वहां लोगों की भीड़ हो गई।

यहां निरीक्षक जुल्फिकार ने बताया कि बाइक सवार शराब पीए हुए है और इसके पास बाइक के कागजात भी नहीं है। उसके साथ महिला से एसआई ने समझाइश का प्रयास करते हुए नाम पते पूछे, तो युवक ने खुद को सिवांची गेट भीखा प्याऊ श्मशान रोड हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 निवासी मोहम्मद याकूब पुत्र मोहम्मद असलम और मूलतः पाली के फालना में विजय नगर हाल कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में याकूब के साथ एक महिला डिम्पल होना बताया।

बीच सडक़ पर हंगामा करने व बिना दस्तावेज की गाड़ी पाए जाने पर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली, तो दोनों ने पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। यहां तक कि डिंपल ने महिला एसआई का गिरेबान पकडक़र नाखून से चेहरा नोंचकर खुद के कपड़े खोलने लग गई। इन्हें पकड़ कर जैसे तैसे उनका मेडिकल करवाया गया। बाद इन लोगों को सबइंस्पेक्टर पदमा शर्मा को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। इन्हें शांति भंग में पकड़ा गया है। बासनी थाने में पदमा शर्मा की तरफ से राजकार्य में बाधा का केस दर्ज करवाया गया है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...