Edited By: Ganesh Sharma
फ़रवरी 22, 2025 14:22 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर– राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी के अवसर पर महत्वपूर्ण सियासी संदेश दिया। उन्होंने कहा, “अगर हमें मदन राठौड़ के कार्यकाल को सफल बनाना है तो ‘एक जुट, नो गुट और एक मुख’ होकर चलना होगा।”
मदन राठौड़ को दोबारा जिम्मेदारी मिलने की वजह
राजे ने बताया कि मदन राठौड़ को दोबारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के पीछे उनकी कर्मठता, समर्पण और ईमानदारी बड़ी वजह रही। उन्होंने कहा, “हमने ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष चुना है, जिसके खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हमें पूरा विश्वास है कि मदन राठौड़ सभी को साथ लेकर चलेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।”
पार्टी का साथ दो, पार्टी आपको आगे बढ़ाएगी
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जो पार्टी के साथ खड़ा रहेगा और मेहनत करेगा, उसे संगठन में आगे बढ़ने के मौके जरूर मिलेंगे। उन्होंने मदन राठौड़ के संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि “उनका राजनीतिक जीवन आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने लगातार मेहनत की और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।”
भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की तारीफ
अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने उन्हें पहली बार सुना और बहुत अच्छा लगा। जिस बेबाकी से उन्होंने अपनी बात रखी, वह सबके दिलों में घर कर गई।”
राजनीतिक मायने
राजे के इस बयान को राजस्थान भाजपा में गुटबाजी को खत्म करने और एकता का संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान आगामी चुनावों के लिए पार्टी में एकता बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।