ऊर्जानगर के राजेंद्र स्टेडियम में झारोटेफ महागामा इकाई की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार और आगामी योजनाओं पर हुई चर्चा
Written By: नेहा रंजन
अप्रैल 16, 2025
ऊर्जानगर (महागामा) – आज राजेंद्र स्टेडियम, ऊर्जानगर में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की महागामा इकाई की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने निभाई।
बैठक के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने हाल में आयोजित ध्यानाकर्षण रैली की समीक्षा की और रैली को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं बधाई दी। प्रखंड उपाध्यक्ष निलेश कुमार ने जानकारी दी कि अप्रैल माह के अंत तक प्रखंड के सभी संकुलों में झारोटेफ की इकाइयों का गठन कर लिया जाएगा।
प्रखंड संयुक्त सचिव नियाज अहमद ने राजेंद्र पंडित को कार्यकारी कोषाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। वहीं, शहजाद अनवर ने प्रखंड स्तर पर एक आकस्मिक कोष (Emergency Fund) के गठन की आवश्यकता जताई।
प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश करते हुए सभी सदस्यों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बैठक में सुनील पंडित, अंजनी चौधरी, नितेश दुबे, कमर मुस्तर, अजीमुद्दीन, कुंदन कुमार शाही, उत्तम कुमार समेत कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन ने आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान, प्रशिक्षण सत्र और अधिकारों को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है।