उपराष्ट्रपति धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीयमंत्री जयंत, भाजपा ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी

Telegraph Times
Avdhesh Bamal
नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीयमंत्री जयंत चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। धनखड़ और जयंत ने नई दिल्ली के किसान घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा ने भी एक्स हैंडल पर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। भाजपा ने लिखा, “किसानों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर नेता, भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ पर शत्-शत् नमन।”

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।” प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया। इसमें चरण सिंह के चुनिंदा भाषण हैं।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर देश के सभी किसानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 2001 में सही निर्णय लेकर किसान दिवस की शुरुआत की गई। चौधरी चरण ने अपना समस्त जीवन किसानों और देश के विकास के लिए समर्पित किया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि अगले वर्ष किसान दिवस के 25 वर्ष पूरे होंगे। हम सभी को संकल्प लेकर पूरे वर्ष कार्यक्रम करने हैं, ताकि हम किसानों के हित को सर्वोपरि रख सकें। उल्लेखनीय है कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में हुआ था। उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वो जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे। समाजवादी चौधरी चरण सिंह को किसानों का जबरदस्त समर्थन हासिल था। मोदी सरकार ने इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...