आसाराम को आज करना होगा सरेंडर, राजस्थान हाई कोर्ट ने जमानत पर त्वरित सुनवाई से किया इनकार
नरेश गुनानी/अप्रेल 01, 2025 11:22 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जोधपुर: दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को आज पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा। राजस्थान हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनकी जमानत बढ़ाने की याचिका पर अर्जेंट सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह मामला त्वरित सुनवाई का नहीं है और इस पर बुधवार को सुनवाई होगी। तब तक आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल में रहना होगा।
गुजरात हाई कोर्ट से मिली थी जमानत का एक्सटेंशन
आसाराम के वकीलों ने पहले गुजरात हाई कोर्ट से तीन महीने की जमानत अवधि बढ़ाने की मंजूरी ली थी, जो 30 जून तक वैध है। लेकिन, राजस्थान हाई कोर्ट से अनुमति न मिलने के कारण उसे जोधपुर सेंट्रल जेल में रहना होगा।
आसाराम ने मेडिकल ग्राउंड पर मांगी जमानत
86 वर्षीय आसाराम ने अदालत में मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए अपनी बढ़ती उम्र और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 75-80 साल की उम्र के बाद इनवेसिव सर्जरी झेलना मुश्किल होता है और स्वास्थ्य कारणों से इलाज कराना उनका संवैधानिक अधिकार है।
कौन-कौन सी बीमारियों से जूझ रहा है आसाराम?
जोधपुर AIIMS की रिपोर्ट के मुताबिक, आसाराम को कोरोनरी आर्टरी डिजीज है और वह “हाई रिस्क” श्रेणी में आता है। उसे विशेष नर्सिंग देखभाल, लगातार चिकित्सा निगरानी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत है। वकील के मुताबिक, आसाराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
अब राजस्थान हाई कोर्ट बुधवार को जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा। तब तक आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल में ही रहना होगा।