आयुर्वेद विश्व विद्यालय की छात्रा ने कमरें में लगाया फंदा

Edited By: गौरव कोचर
24 फ़रवरी 2025 15:58 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
आयुर्वेद विश्व विद्यालय की छात्रा ने कमरें में लगाया फंदा

जोधपुर, शहर के करवड़ स्थित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में रविवार की देर शाम एक हॉस्टल की छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसके आत्महत्या का कारण पता नही चला है। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। रात को पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और मौका निरीक्षण के साथ शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। आज सुबह उसके परिजन आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले में अग्रिम जांच की रही है।

करवड़ा थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मूलतः उत्तरप्रदेश के सामली हाल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा 21 साल की मुस्कान पुत्र मनीष खत्री ने अपने कमरे में रविवार की देर शाम फंदा लगा लिया था। पता लगने पर पहले आयुर्वेद विश्व विद्यालय का स्टाफ आदि वहां पहुंचे। बाद में पुलिस को सूचना पर एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार, थानाधिकारी लेखराज सिहाग आदि पहुंचे। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। उसने रस्सी से फंदा बनाया और पंखें के हुक में लटक गई।

थानाधिकारी सिहाग ने बताया कि उसके साथ में एक अन्य छात्रा भी रहती है, मगर वह वक्त घटना रूम पर नहीं थी और उसके अपने गांव में जाने का पता लगा है। मुस्कान के फंदा लगाने की जानकारी उसके परिजन को दी गई और आज वे जोधपुर पहुंचे। शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया। रूम से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले में अग्रिम पड़ताल जारी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...