अवधेश बामल
टेलीग्राफ टाइम्स
4 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
क्या है मामला?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, की रात करीब 12:30 बजे आतिशी 50 से 70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर मौजूद थीं। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से हटने को कहा। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 223 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act) की धारा 126 के तहत गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
आतिशी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
एफआईआर दर्ज होने के बाद आतिशी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“चुनाव आयोग भी गज़ब है। रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं। मैंने पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की, और उल्टा मेरे खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया। राजीव कुमार जी (मुख्य चुनाव आयुक्त), आप चुनावी प्रक्रिया की कितनी धज्जियां उड़ाएंगे?”
गौरतलब है कि रमेश बिधूड़ी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हैं और इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने भी उठाए सवाल
इस मामले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा,
“खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस कर दिया। अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का आधिकारिक स्टैंड यह है— आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करो, लेकिन बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण दो। दारू, पैसे और सामान बंटवाओ, और अगर कोई इसे रोकने की कोशिश करे, तो उस पर पुलिस केस कर दो।”
दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस घटनाक्रम ने AAP और चुनाव आयोग के बीच टकराव को और बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और अन्य राजनीतिक दल क्या रुख अपनाते हैं।