Edited By: धनंजय त्यागी
25 फ़रवरी 2025 13:57 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
हरदोई,सपा के कदावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को 17 माह बाद जेल से रिहा कर दिया गया है।
सभीआजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम 17 महीने बाद जेल से रिहा
-सभी मुकदमों जमानत मिलने के बाद रिहाई मुकदमों में जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हुई हैं। शत्रु सम्पत्ति समेत 42 मामलों में उनकी रिहाई हुई है। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा हुई थी। जेल से रिहा होने बाद अब्दुल्ला हरदोई से रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ है।