आईफा 2025 को लेकर भूमि पेडनेकर उत्साहित, जयपुर में होगा भव्य आयोजन
____________________________________________
भावेश जांगिड़
जयपुर, 16 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स) – इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली एडिशन इस साल खास होने जा रहा है। हिंदी सिनेमा के 25 साल के शानदार सफर का जश्न मनाने के लिए यह भव्य आयोजन 8-9 मार्च 2025 को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होगा। इस दो दिवसीय समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे और यह रात ग्लैमर, भव्यता और यादगार पलों से भरपूर होगी।
“सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड” थीम के साथ आईफा 2025 को खास बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह समारोह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित करने का एक सुनहरा अवसर है।
भूमि ने कहा, “आईफा सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव को दर्शाने वाला एक भव्य उत्सव है। मैं बेहद उत्साहित हूं और दर्शकों से अपील करती हूं कि वे इस शानदार अनुभव का हिस्सा जरूर बनें।”
आईफा 2025 में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स, निर्देशक, निर्माता और संगीतकार शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन यादगार बन जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर पहली बार इतने बड़े स्तर के बॉलीवुड इवेंट की मेजबानी करने जा रही है, जिससे यह राज्य के लिए भी गर्व का विषय है।