आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ ने मारी बाजी, कार्तिक और नितांशी बने बेस्ट एक्टर

Reported By: भावेश जांगिड़
Edited By: नरेश गुनानी
मार्च 10, 2025 09:041 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
आईफा अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ ने मारी बाजी, कार्तिक और नितांशी बने बेस्ट एक्टर

जयपुर, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन रविवार को जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ। इस साल का आईफा अवॉर्ड्स फिल्म ‘लापता लेडीज’ के नाम रहा, जिसने कुल दस अवॉर्ड अपने नाम किए। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जिसे किरण राव और आमिर खान ने प्राप्त किया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के लिए कार्तिक आर्यन को मिला, जबकि नितांशी गोयल ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता।

Images by aparichitsource

समारोह में बॉलीवुड सितारों ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने ‘घोड़े जैसी चाल… हाथी जैसी दुम’ गाने पर डांस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कटरीना कैफ, रेखा और कीर्ति सेनन ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की भव्यता बढ़ा दी। रेखा ने डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ फिल्म ‘खून भरी मांग’ के गाने ‘हंसते-हंसते कट जाए रास्ते’ पर परफॉर्म किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। शाहिद कपूर ने स्कूटर पर स्टेज पर एंट्री लेकर अपनी फिल्मों के सुपरहिट गानों पर शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवॉर्ड समारोह में किरण राव को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया, जबकि राम संपत को इसी फिल्म के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का सम्मान मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला, वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के गाने ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए मिला। समारोह में रेखा ने राकेश रोशन को ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया।

माधुरी दीक्षित ने ‘खलनायक’ के प्रसिद्ध गाने पर डांस कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, जबकि करीना कपूर खान ने रेट्रो स्टाइल में ‘जीना यहां, मरना यहां’ और ‘रमैय्या वस्तावैय्या’ जैसे गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। शाहिद कपूर ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘साड़ी के फाल सा’ पर धमाकेदार डांस किया। इस रंगारंग आयोजन ने बॉलीवुड की चमक धमक को एक नई ऊंचाई दी और दर्शकों को यादगार पल प्रदान किए।

राज्य की धरती भारतीय और वैश्विक सिनेमा के लिए शूटिंग का पसंदीदा स्थान- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Images by aparichitsource

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आईफा अवाईस समारोह के सिल्वर जुबली आयोजन के साथ ही जयपुर न्यूयॉर्क, लंदन, दुबई, और अबुधाबी जैसे उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां आईफा का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को दुनिया भर में एक नई पहचान देगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का एक प्रमुख केंद्र है। यहां इतिहास भी है और धरोहर भी है। राजस्थान की धरती भारतीय और वैश्विक सिनेमा के लिए शूटिंग का हमेशा से पसंदीदा स्थान रही है। यहां की विविधता इस प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए और भी आकर्षक बनाती है। मैं फिल्म जगत से जुडी सभी हस्तियों को राजस्थान में अधिक से अधिक शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आईफा अवाईस वितरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र भी पढ़ा गया।

आईफा के माध्यम से दुनियाभर के लोग राजस्थान की कला एवं संस्कृति से होंगे रूबरू- दीया कुमारी

Images by aparichitsource

उपमुख्यमंत्री मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है। आईफा आयोजन होने के बाद भी हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान में इस तरह के ज्यादा से ज्यादा आयोजन किए जाएं। उन्होंने कहा कि आज कई बड़े कलाकार यहां मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, वे राजस्थान की ओर आकर्षित हो रहे हैं। फिल्म कलाकार राजस्थान में कई जगह जाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहें हैं। इससे राजस्थान में पर्यटन को मजबूती मिलेगी। आईफा के माध्यम से पूरा विश्व राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू होगा। इस तरह के आयोजन होने से में पर्यटन बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। आईफा अवार्ड समारोह 2025 के दौरान ड्रोन के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत में जयपुर आईफा अवार्ड 2025 की सुंदर कलाकृतियां और राजस्थान की झलक आकाश में भी शोभायमान रही।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related