आंबेडकर की प्रतिमा पर हमले की घटना पर भाजपा हमलावर, कहा- अरविंद केजरीवाल को मांगनी चाहिए माफी

अवधेश बामल
टेलीग्राफ टाइम्स
27जनवरी
——————-
नई दिल्ली:पंजाब के अमृतसर में टाउन हॉल के पास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने से उपजे विवाद को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 26 जनवरी को अमृतसर में बीआर अंबेडकर की मूर्ति के साथ हुई बर्बरता पर भाजपा ने निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांगने को कहा है। साथ ही भाजपा ने केजरीवाल से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की भी मांग की।

सोमवार को भाजपा सांसद संबित पात्रा ने मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि रविवार को गणतंत्र की 76 वीं वर्षगांठ थी, जब भारत को अपना संविधान मिला था। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार के समय में अमृतसर में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के साथ बर्बरता की गई। वहां एक व्यक्ति मूर्ति के ऊपर चढ़ गया और तोड़ दिया। जब यह घटना हो रही थी, तो न तो पुलिस और न ही प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाया। चूंकि यह एक पुलिस स्टेशन के सामने हुआ, इसलिए यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। यह पहली बार नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और आआपा ने दलितों का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए और इस मूर्ति के सामने माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। युवक ने प्रतिमा पर हथौड़े से वार किए। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लोगों ने पकड़कर युवक को पीट दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...