Telegraph Times
Naresh Gunani
-प्रदेश कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
महाकुम्भ नगर:पुराना स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड की 70 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिक बस, हल्के इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वाहनों, ट्रकों का निर्माण करने के लिए 142 करोड़ का निवेश करने वाली मेसर्स अशोक लीलैंड को फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) एवं फॉर्च्यून 500 कम्पनियों के निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 के तहत सब्सिडी प्रदान किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखा गया। जिसे मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके आधार पर अशोक लीलैंड को 106.51 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि उत्तर प्रदेश को निवेश के गंतव्य के रूप में स्थापित करने एवं वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी वाला राज्य बनाने के लिए प्रदेश में बड़ी विदेशी कम्पनियों को निवेश के लिए लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट एवं फॉर्च्यून 500 कम्पनियों के निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 लागू की गई है। जिसके तहत निवेशकों को औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के भूमि आवंटन मूल्य पर अपफ्रंट सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
नन्दी ने बताया कि पश्चिमांचल एवं मध्यांचल में अपफ्रंट लैंड सब्सिडी की दर 75 प्रतिशत तथा बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में 80 प्रतिशत निर्धारित की गई है। मेसर्स अशोक लीलैंड द्वारा लखनऊ में 142 करोड़ का निवेश किया गया है। जिसके तहत 75 प्रतिशत अपफ्रंट लैंड सब्सिडी की दर से 106.51 करोड़ की सब्सिडी देने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की।