अवैध भारतीय प्रवासियों का निर्वासन: जयशंकर बोले- ‘यह कोई नई बात नहीं’

नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
6 फरवरी
नई दिल्ली: अमेरिका में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी देशों की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने अवैध प्रवासियों को वापस लें, बशर्ते उनकी नागरिकता की पुष्टि स्पष्ट रूप से हो जाए।

विदेश मंत्री ने कहा कि निर्वासन की प्रक्रिया कोई नई नहीं है और यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्वीकृत सिद्धांत है। यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि सभी देशों पर लागू होता है।

इससे पहले इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

बुधवार को अमेरिकी सेना का एक विशेष विमान अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह निर्वासन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद भारतीय प्रवासियों की वापसी का पहला मामला है।

सरकार ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में भारत की नीति हमेशा अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप रही है और नागरिकता की पहचान सुनिश्चित किए बिना किसी को भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...