Edited By: नरेश गुनानी मार्च 08, 2025 13:37 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
अलवर में वॉक पर निकली युवती पर 10 कुत्तों ने किया हमला, बाल-बाल बची जान
अलवर (राजस्थान) – अलवर के जेके नगर इलाके में एक युवती पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। युवती शाम के समय मोबाइल पर बात करते हुए वॉक कर रही थी, तभी अचानक 10 कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर दिया।
15-20 सेकंड तक चला हमला, युवती के चीखने पर पहुंचे लोग
करीब 15 से 20 सेकंड तक कुत्तों ने उसे घेर रखा और काटने लगे। युवती ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे जमीन पर गिरा दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाया। इस दौरान युवती को 8 जगह पर गंभीर चोटें आईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

डर से कांपती रही पीड़िता, नगर निगम पर लापरवाही के आरोप
घटना के बाद युवती घबराई हुई थी और कई घंटे तक सदमे में रही। स्थानीय पार्षदों ने बताया कि इलाके में आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत कई बार नगर निगम से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या
यह कोई पहली घटना नहीं है। अलवर समेत कई शहरों में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। नगर निगम की लापरवाही के कारण लोग डर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।