अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, भवन खाली कराया गया, बम स्क्वॉड रवाना

अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, भवन खाली कराया गया, बम स्क्वॉड रवाना

Edited By : नरेश गुनानी
अप्रैल 15, 2025

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें सचिवालय में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और एहतियातन पूरे भवन को खाली करा लिया गया। सचिवालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉड) जयपुर से बुलाया गया है, जो दो घंटे के भीतर मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू करेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 3 अप्रैल को जयपुर कलेक्टरेट को भी इसी तरह की धमकी भरा ई-मेल मिला था। सुबह 7:58 बजे भेजे गए ई-मेल में जयपुर कलेक्टर ऑफिस को ऑक्सिडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बम से उड़ाने की बात कही गई थी।

ई-मेल में लिखा था कि यह हमला “2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद” दिलाने के लिए किया जाएगा। इसमें अधिकारियों को चुनौती दी गई थी कि वे अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएं।

जयपुर कलेक्टरेट में भी सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, लेकिन लगातार मिल रही ऐसी धमकियों ने प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...