अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, भवन खाली कराया गया, बम स्क्वॉड रवाना
Edited By : नरेश गुनानी
अप्रैल 15, 2025
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें सचिवालय में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और एहतियातन पूरे भवन को खाली करा लिया गया। सचिवालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉड) जयपुर से बुलाया गया है, जो दो घंटे के भीतर मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 3 अप्रैल को जयपुर कलेक्टरेट को भी इसी तरह की धमकी भरा ई-मेल मिला था। सुबह 7:58 बजे भेजे गए ई-मेल में जयपुर कलेक्टर ऑफिस को ऑक्सिडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
ई-मेल में लिखा था कि यह हमला “2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद” दिलाने के लिए किया जाएगा। इसमें अधिकारियों को चुनौती दी गई थी कि वे अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएं।
जयपुर कलेक्टरेट में भी सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, लेकिन लगातार मिल रही ऐसी धमकियों ने प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है।