अब किशनगढ़ से दिल्ली ‘दूर’ नहीं, 30 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा
Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 28, 2025 21 :15 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
मदनगंज-किशनगढ़/अजमेर। अजमेर जिले के किशनगढ़ एयरपोर्ट से अब दिल्ली के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दिल्ली की फ्लाइट को समर टाइम शेड्यूल में शामिल कर लिया है। इंडिगो एयरलाइंस 30 मार्च से एटीआर 27 विमान के जरिए यह सेवा शुरू करेगी। इससे अजमेर और किशनगढ़ से दिल्ली की यात्रा अब और अधिक सुगम और तेज हो जाएगी।
दिल्ली फ्लाइट के साथ किशनगढ़ एयरपोर्ट से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इससे पहले किशनगढ़ से हिन्डन (दिल्ली), नागपुर, पूना, हैदराबाद और लखनऊ के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध थीं। लेकिन अब दिल्ली के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने से व्यावसायिक और पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
25 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित टाइम शेड्यूल
दिल्ली-किशनगढ़ हवाई सेवा का टाइम शेड्यूल 25 अक्टूबर 2025 तक तय कर दिया गया है। इस सेवा के शुरू होने के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट से सप्ताह में विमानों के 75 फेरे हो जाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे।
दिल्ली फ्लाइट का टाइम शेड्यूल
- दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट: शाम 5:25 बजे आगमन
- किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली: शाम 5:45 बजे प्रस्थान
- किशनगढ़ एयरपोर्ट पर ठहराव: 20 मिनट
यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस सेवा के शुरू होने से अजमेर, किशनगढ़ और आसपास के यात्रियों को दिल्ली तक तेजी से पहुंचने का विकल्प मिलेगा। इससे व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी काफी सहूलियत होगी।
हवाई सेवा से आर्थिक और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
किशनगढ़ से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से मदनगंज-किशनगढ़ और अजमेर के व्यापारियों के लिए व्यापारिक अवसर बढ़ेंगे। साथ ही, अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह और पुष्कर के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
30 मार्च से शुरू हो रही दिल्ली-किशनगढ़ हवाई सेवा अजमेर और किशनगढ़ के नागरिकों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। इससे न केवल यात्रा समय में कटौती होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को भी बल मिलेगा।