Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
फ़रवरी 28, 2025 16:13 43 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा कन्या पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के तत्वावधान में कन्या पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं महासंघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक मोनू शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी की उपस्थिति में कन्याओं का पूजन कर प्रसादी वितरण किया गया। महासंघ के राष्ट्रीय सचिव श्वेता उपाध्याय, जयपुर जिला अध्यक्ष अशोक व्यास, सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद पाठक, महासचिव हेमंत अवस्थी, युवा जयपुर जिला कोषाध्यक्ष शिवम पाठक, एवं विधि प्रकोष्ठ जयपुर जिला अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा (एडवोकेट) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बरेली की ज्योतिबा फूले यूनिवर्सिटी में ग्रिपलिंग खेल में दो सिल्वर मेडल जीतने वाली कुमारी दीक्षिता जोशी को ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, युवा जयपुर जिला कोषाध्यक्ष शिवम पाठक का भी साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी ने शिवम पाठक को युवा कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी कार्यक्रम में आलोक पारीक को राजस्थान प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।
आलोक पारीक ने कहा कि वे महासंघ के माध्यम से समाज के विकास हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे। उनके इस पद पर नियुक्त होने पर बनीपार्क मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष देव कुमार प्रजापति, राहुल रेनिवाल, गौरव शर्मा, बॉबी, देवेंद्र शर्मा, अक्षय पारीक सहित कई समाजबंधुओं ने बधाई दी और उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान अचलेश्वर महादेव मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं रामदेव मंदिर के महंत योगेश जी का भी महासंघ द्वारा सम्मान किया गया।