Telegraph Times
Lokendra Singh
अजमेर:अजमेर की जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मनमोहन चंदेल की अदालत ने मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने के विवाद में सुनवाई की अगली तारीख 1 मार्च तय की है।
शुक्रवार को अदालत में ढाई बजे के बाद हुई सुनवाई में वादी पक्ष, राष्ट्रीय हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता की ओर से 7/11 का जवाब पेश किया गया। वहीं मामले में पक्षकार बनने के लिए पहले से लगी 6 अर्जियों के अलावा 5 नई अर्जियां भी दाखिल की गईं। अब तक कुल 11 अर्जियां पक्षकार बनने के लिए अदालत में पेश हो चुकी हैं। इन अर्जियों पर जवाब देने के लिए वादी विष्णु गुप्ता के अधिवक्ता ने समय मांगा। इसके अलावा, दरगाह कमेटी की ओर से पूर्व में दाखिल 7/11 की अर्जी, जिसमें वाद को खारिज करने की मांग की गई थी, पर वादी पक्ष ने अपना जवाब पेश किया। दरगाह कमेटी व अन्य पक्षों ने इस जवाब को पढ़ने के लिए अदालत से समय मांगा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च 2025 को तय की।