Telegraph Times
Lokendra Singh
जयपुर। अग्रसेन सेवा समिति सांगानेर की महिला प्रकोष्ठ मंडल की ओर से रविवार को टोंक रोड स्थित एक होटल में पौष बड़ा ओर न्यू ईयर मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया। कार्यकम संयोजक अंजली गोयल,वंदना अग्रवाल,ममता गोयल और समिति के महा सचिव योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सांगानेर क्षेत्र की समस्त अग्रवाल महिलाएं और समिति के सभी सदस्य अपनी धर्मपत्नी और पुत्रवधु सहित उपस्थित रहे ,सभी आगंतुकों का महिला प्रकोष्ठ द्वारा तिलक और दुपट्टा से स्वागत किया।संयोजक अंजली गोयल ने सभी को संगठित हो कर समाज में भागीदारी की अपील की,वंदना अग्रवाल ने समाज में फैली कुरीतियों और बिना किसी पद के कार्य करते रहे तभी समाज सेवा का पुण्य मिलता है पर बल दिया।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मुकुट बिहारी गोयल ने सभी का आभार जताया।