लोकेंद्र सिंह शेखावत
जयपुर:18 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स) अखिल भारतीय हिन्दी प्रकाशक संघ का 59वां वार्षिक अधिवेशन भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। अधिवेशन में ओमप्रकाश अग्रवाल को संघ का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद राघव प्रकाश ने की, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिल्ली के अनिल आर्य और जयपुर के देवेन्द्र मलिक को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
संघ के पूर्व महामंत्री स्व. अरुण शर्मा स्मृति पुरस्कार 2025 इस वर्ष नन्द भारद्वाज और राधेश्याम तिवारी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत “इलैक्ट्रॉनिक युग में मुद्रित पुस्तकों का भविष्य” विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। संगोष्ठी में सविता पाईवाल, राजेन्द्र मोहन शर्मा, प्रबोध गोविल सहित कई साहित्यकार एवं प्रकाशक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मुद्रित और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि दोनों का समन्वय साहित्य के विकास के लिए आवश्यक है।
समारोह के समापन पर महामंत्री ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।